WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

RBI Assistant Apply Online Form 2023 | आरबीआई कार्यालय सहायक भर्ती

RBI Assistant Apply Online Form 2023 | RBI Assistant Recruitment 2023 Notification | RBI Assistant Apply Online Form 2023 Last Date | आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है  आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन 13 सितंबर से 4 अक्टूबर 2023  तक ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यालय सहायक भर्ती 2023 के लिए योग्यता आवेदन शुल्क, आयु सीमा , सिलेक्शन प्रोसेस आदि की संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है वहां से प्राप्त कर सकते हैं

RBI Assistant Apply Online Form 2023

Telegram Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें: Click Here

RBI Assistant Apply Online Form 2023 Overview

Recruitment OrganizationReserve Bank of India (RBI)
Post NameAssistant
Advt No.RBI Assistant 2023
Total Posts450 Pots
RBI Assistant SalaryRs. 45050/- per month
Job LocationAll India
Last Date Form04 Oct. 2023
Mode of ApplyOffline
CategoryRBI Assistant Vacancy 2023
Official Websiterbi.org.in

RBI Assistant Notification 2023 pdf

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन 13 सितंबर 2023 को 450 पदों के लिए जारी कर दिया गया है भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यालय सहायक के 400 पदों पर भारती की जा रही है कार्यालय असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2023 तक ऑफिशल वेबसाइट पर किए जाएंगे इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

RBI Assistant Notification 2023: The RBI Assistant Recruitment Notification 2023 was released on 13th September 2023 by Reserve Bank of India (RBI) on its website @rbi.org.in for 450 Assistant posts across various Offices of RBI.

Important Dates

EventDate
Notification Release Date13 September 2023
Offline Form Start13 Sep. 2023
RBI Assistant 2023 last date to apply04 Oct. 2023
Pre. Exam Date21 Oct. to 23 Oct 2023
Mains Exam Date02 December 2023

RBI Assistant Apply Online Form 2023 Application Fee

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए सामान्य तथा ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क ₹50 रखा गया है आवेदन का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा

  • General / OBC / EWS : 450/-
  • SC / ST/PwD/ Ex-serviceman : 0/-

 RBI Assistant Age Limit

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आयु की गणना 1 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी इसमें न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है इसके अलावा ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी तथा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी

  • Minimum Age: 20 Years
  • Maximum Age: 28 Years
  • Candidates who must have been born not earlier than 02/02/1994 and not later than 01/02/2002 (both days including) are only eligible to apply.

 RBI Assistant Apply Online Form 2023 Educational Qualification

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करता को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है|-

  • जो उम्मीदवार आरबीआई असिस्टेंट 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके पास कुल अंतिम परिणाम में कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। विशेष राज्यों के लिए भाषाओं में दक्षता के साथ कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।
  • ध्यान दें: एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए न्यूनतम 50% अंकों की कोई आवश्यकता नहीं है (केवल एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण कक्षा)

RBI Assistant Vacancy Details 2023

भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट के 450 पदों पर भर्ती  का आयोजन किया जा रहा है जो पदों की संख्या कैटेगरी अनुसार इस प्रकार है-

CategoryPosts
Gen.241
OBC71
SC45
ST56
EWS37
Total450 Posts

RBI Assistant Recruitment 2023 Exam Date 

भारतीय रिजर्व बैंक में असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2023 है तथा आरबीआई अस्सिटेंट का प्री एग्जाम 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा तथा आरबीआई अस्सिटेंट का में एग्जाम 2 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी

RBI Assistant Syllabus 2023

English language:- Reading compression, synonyms, antonyms, sentences, correction word meanings 

General Awareness:- current World news, current Indian news, geographic concepts, history concepts, political science, current affairs 

Quantitative Aptitude:-time and distance, time and work, HCM and LCM, simple and compound interest, problems on train, average, allegation and compression, probability, paramount and combination pipes 

Computer knowledge:- language, basic hardware, and software history of computer devices 

Reasoning:- Number series, blood relation, angles, odd man out, number series, coding and decoding, direction, concept raw agreements, symbols, sitting arrangement

RBI Assistant Recruitment 2023 Pre-Examination

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के प्री एग्जाम में 100 Question 100 marks का होगा 1 घंटे का समय दिया जाएगा प्रत्येक Question एक नंबर का होगा-

SubjectQuestionMarks
English Language3030
Numerical Ability3535
Reasoning Ability3535
Total100100

RBI Assistant Recruitment 2023 Mains Examination

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 में मेंस एग्जाम के लिए 200 क्वेश्चन 200 नंबरों के दिए जाएंगे इसमें समय 135 मिनट का दिया जाएगा

SubjectQuestionMarks
Reasoning4040
English Language4040
Numerical Ability4040
General Awareness4040
Computer Knowledge4040
Total200200

 RBI Assistant Recruitment 2023 Selection Process

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चा यह लिखित परीक्षा लैंग्वेज टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Language Proficiency Test (LPT)
  • Document Verification
  • Medical Verification

RBI Assistant Salary

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए बेसिक पर 20700 रुपए प्रतिमाह रखा गया है। आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए सैलरी निम्नानुसार रहेगी।

  • Selected Candidates will draw a starting basic pay of ₹20,700/- per month on the scale of ₹20700 – 1200 (3) – 24300 – 1440 (4) – 30060 – 1920 (6) – 41580 – 2080 (2) – 45740 – 2370 (3) – 52850 – 2850 (1) – 55700 and other allowances, as admissible from time to time. At present, the initial Monthly Gross Emoluments (without HRA) for the Assistant will be approximately ₹47,849/-.
  • House Rent Allowance of 15% of Pay will be paid to them, additionally, if they are not staying in a Bank’s accommodation.

RBI Assistant Recruitment 2023 Required Documents

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए आवेदन करता के पास मुख्य रूप से यह आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।

  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड

How to RBI Assistant Apply Online Form 2023

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है उसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | 

  • सबसे पहले आपको आरबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है 
  • इसके बाद होम पेज पर रिटायरमेंट के क्षेत्र पर क्लिक करना है 
  • फिर आरबीआई अस्सिटेंट नोटिफिकेशन 2023 को अच्छी तरह से पढ़ना है 
  • इसके बाद साइड कॉर्नर पर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना है 
  • अब आप आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से दर्ज करना है 
  • अपने फोटो सिग्नेचर को अपलोड करना है 
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है 
  • अंत में फॉर्म को सबमिट करना है और एक प्रिंट आउट निकाल लेना है

Important Links 

RBI Assistant Apply Online Form 2023 Click Here
RBI Assistant Apply Online Form 2023 Official NotificationClick Here
सबसे पहले सूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करेंJoin Now
Official WebsiteClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Check All Latest JobsPcresult.in

RBI Assistant Apply Online Form 2023 FAQ

RBI Assistant Recruitment 2023 Last Date क्या है?

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 सितंबर से 4 अक्टूबर 2023 तक कर सकते हैं।

RBI Assistant Apply Online Form 2023 कैसे करें?

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट के माद्यम से किया जायेगा आवेदन करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

Will there be RBI Assistant Exam in 2023?

हा ! आरबीआई अस्सिटेंट का प्री एग्जाम 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा तथा आरबीआई अस्सिटेंट का में एग्जाम 2 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी

When to fill RBI Assistant Form 2023?

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए 13 सितंबर 2023 से 4 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Who is eligible for RBI 2023?

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए जिस भी अभ्यर्थी की उम्र 20 वर्ष से अधिक तथा 28 वर्ष से कम है और जिसने ग्रेजुएशन पास कर रखी है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है

क्या 2023 में आरबीआई असिस्टेंट की परीक्षा होगी?

हां आरबीआई अस्सिटेंट का प्री एग्जाम 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तथा मेंस एग्जाम 2 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment