RPSC One Time Registration Correction 2022 Official link OTR आरपीएससी ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन का ऑप्शन शुरू, केंडिडेट्स नेम, फादर नेम, बर्थ डेट एवं जेंडर में करेक्श कर सकते है RPSC One Time Registration Correction 2022, RPSC OTR Correction Online, How To Correction RPSC OTR Profile राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न भर्तियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन मेंअभ्यर्थी ने यदि अपने डिटेल्स में कुछ भी जानकारी को चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पोर्टल पर ऑप्शन को शुरू कर दिया है । अभ्यर्थी 5 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है
RPSC One Time Registration Correction 2022 Notice
RPSC One Time Registration Correction 2022 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ओटीआर में संशोधन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों में अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में गलतियां की है उन्हें सुधारने के लिए आरपीएससी द्वारा आज वन टाइम रजिस्ट्रेशन संशोधन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन के लिए केंडिडेट्स को एक बार फिर अवसर प्रदान किया गया है। अभ्यर्थी 5 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है । चार मुख्य एन्ट्री केंडिडेट्स नेम, पिता का नाम, बर्थ डेट एवं जेंडर में संशोधन कर सकेंगे ।
RPSC OTR Correction Online Fee
मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की इन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए ई-मित्र / ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क देना होगा।-
RPSC One Time Registration Correction 2022
आरपीएससी आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं जेंडर में संशोधन का सशुल्क अवसर दिया जा रहा है। मूल दस्तावेजों के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन की इन प्रविष्टियों को सिंक्रोनाइज करने के लिए ई-मित्र / ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क देना होगा।
आयोग द्वारा OTR की चार मुख्य प्रविष्टियां (अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं लिंग) में संशोधन हेतु पूर्व में दिनांक 25.06.2022 से दिनांक 24.07.2022 तक निःशुल्क अवसर प्रदान किया गया था, परन्तु इसके पश्चात भी कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा OTR में संशोधन हेतु अभ्यावेदन प्राप्त हो रहे हैं। इसको दृष्टिगत रखते हुए OIR की उक्त चार प्रविष्टियों को मूल दस्तावेज के अनुसार SYNC कराने हेतु पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
- OTR की उक्त चार प्रविष्टियों (अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं लिंग);को SYNC करने की अवधि दिनांक 05.11.2022 से 14.11.2022 तक रहेगी ।
- OTR को SYNC करने हेतु अभ्यर्थी को ई-मित्र / ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से रूपये 500/- का शुल्क जमा कराना होगा।
- इससे OTR की उक्त चार प्रविष्टियों का OTR Profile के अलावा उन्हीं आवेदन पत्रों में संशोधन होगा, जिनकी परीक्षा आगामी माह से प्रस्तावित है। पूर्व में आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में OTR की उक्त प्रविष्टियों में कोई संशोधन नहीं होगा।
- इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा दूरभाष 935232625 व 7340557555 पर संपर्क किया जा सकता है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियों द्वारा संशोधित की जाने वाली प्रविष्टियों द्वारा आगामी माह से प्रस्तावित परीक्षाओं के आवेदन पत्रों में ही संशोधन होगा। पूर्व में आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के आवेदन-पत्रों में इससे कोई संशोधन नहीं होगा।
How To Correction RPSC OTR Profile
आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन करवाना चाहते हैं वह नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में करेक्शन कर सकते हैं ।
- अभ्यर्थी राजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन में नाम,पिता का नाम,जन्मतिथि,जेंडर में संशोधन करना चाहते हैं उनको सबसे पहले आधार कार्ड और जनआधार sso में अभ्यर्थियों को नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि तथा जेंडर में संशोधन कराना होगा , तभी होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन होगा ।
- उसके बाद अभ्यर्थी अपने SSOID लॉगिन करें।
- एसएसओ आईडी लॉगिन करने के बाद Recruitment portal पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही अभ्यर्थी के सामने पूर्व की ओटीआर प्रोफाइल प्रदर्शित होगी, जिसके अंत में sync बटन पर क्लिक करें।
- Sync बटन पर क्लिक करते ही अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आधार/ जन आधार /एसएसओ प्रोफाइल में दर्ज) पर ओटीपी आएगा।
- ओटीपी डालकर verify बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक pop up खुलेगा।
- Pop up ने के बाद अभ्यर्थी अपना नाम,पिता का नाम, लिंग ,जन्मतिथि को सही कर सकता है।
- अभ्यर्थी अपनी जानकारी को चेक कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Note :- एक बार final submit होने के बाद अभ्यर्थी दोबारा OTR में संशोधन नहीं कर पाएगा। संशोधन का समय 25 जून 2022 से 24 जुलाई 2022 तक रात्रि 12:00 बजे तक रहेगा। अभ्यर्थी को इसके पश्चात संशोधन के लिए समय नहीं दिया जाएगा।
Important Link
Form Start | 05/11/2022 |
Last Date | 14/11/2022 |
Apply Form Correction | Click Here |
RPSC Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
One Time Registration Correction 2022 FAQs
One Time Registration Correction 2022 कब तक होंगे?
वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल मे एडिटिंग 5 नवंबर से 14 नवंबर 2022 तक होंगे।
RPSC One Time Registration Correction 2022 कैसे करें?
वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल मे करेक्शन करने की पूरी प्रोसेस व डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया हुआ है ।